फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वाइन फ्लू ने अब तक 47 लोगों को निगला

स्वाइन फ्लू ने अब तक 47 लोगों को निगला

घातक स्वाइन फ्लू से शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान सहित तीन रोगियों की मौत हो गई है, यह सुरक्षा बलों में पहली मौत है जिसके साथ देश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई...

स्वाइन फ्लू ने अब तक 47 लोगों को निगला
एजेंसीFri, 21 Aug 2009 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

घातक स्वाइन फ्लू से शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान सहित तीन रोगियों की मौत हो गई है, यह सुरक्षा बलों में पहली मौत है जिसके साथ देश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य निदेशक प्रमोद सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान वाई एस राव की मौत छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में एसआईएमएस अस्पताल हो गई थी लेकिन उनके नमूने की पुष्टि गुरुवार को ही हुई है। वह अनेक प्रकार के संक्रमण से पीड़ित थे। राव किसी सरकारी काम से मुंबई गए थे और बिलासपुर लौटने के बाद बीमार पड़ गए थे।

इसी प्रकार एक 47 साल के व्यक्ति की मौत गुरुवार रात चेन्नई में हो गई उसका नाम अभी पता नहीं चल पाया है। जबकि एक 26 साल की महिला गुरुवार रात फ्लू संक्रमण की चपेट में आ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें