फोटो गैलरी

Hindi Newsआ गया डिजिटल राइटिंग पैड

आ गया डिजिटल राइटिंग पैड

बच्चों, अभ्यास के लिए ए बी सी डी लिखते समय न जाने कितने कागज इस्तेमाल करते हो। तुम सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों पूछ रहे हैं। ऐसा हम इसलिये पूछ रहे हैं क्योंकि तुम्हारे लिय्? हमारे पास एक खास खबर है,...

आ गया डिजिटल राइटिंग पैड
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Aug 2009 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों, अभ्यास के लिए ए बी सी डी लिखते समय न जाने कितने कागज इस्तेमाल करते हो। तुम सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों पूछ रहे हैं। ऐसा हम इसलिये पूछ रहे हैं क्योंकि तुम्हारे लिय्? हमारे पास एक खास खबर है, जो तुम्हारे काम की है। खबर यह है कि अब तुम्हें ए बी सी डी लिखने के लिये न तो पेपर ढ़ूंढ़ने पड़ेंगे और न ही अब तुम  कागज को बर्बाद करने की सोचोगे। दोस्तो, हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह एक डिजिटल राइटिंग पैड है, जिसमें न तो पेपर लगाने की जरूरत है और न ही उस पर लिखे शब्दों को मिटाने के लिये रबड़ तलाशने का झंझट। अब तो सिर्फ तुम लिखते रहो और मजा न आए तो बस एक झटके में उसको साफ कर दो, वो भी बिना रबड़ के। बच्चो, यह खास तुम्हारे लिये है, मगर फिर भी इसको इस्तेमाल करने के लिये तुम्हें तीन साल से ज्यादा उम्र का होना होगा, क्योंकि तभी तुम इसको समझ भी  पाओगे। इससे तुम आसानी के साथ अपने ए बी सी डी सीख सकते हो बिना किसी की मदद से। यह करीब दस इंच लम्बा और दस ही इंच चौड़ा है। इस पर कुछ छोटे बटन हैं, जिससे इसको ऑन या फिर ऑफ किया जा सकता है। इसके अलावा इस पर पूरी एल्फा बीट हैं। जिस पर तुम अपनी अंगुली रख कर दबा दोगे, उसी की आवाज तुम्हें सुनाई भी देगी। समझे बच्चो, क्योंकि इसमें एक छोटा-सा स्पीकर है, जो तुम्हें बताएगा कि तुमने कौन-सा कैरेक्टर दबाया है। इसके अलावा इसमें एक छोटी-सी एलसीडी टच स्क्रीन भी लगी है, जिसमें एक कोने पर वह अक्षर लिखा आएगा, जिसको तुम दबाओगे। यदि तुम चाहो तो अपनी डिजिटल पैंसिल से उस अक्षर को इस स्क्रीन पर लिख सकते हो। चाहो तो मिटा भी सकते हो। इन तमाम चीजों के अलावा इसमें लिखने का एक दूसरा ऑप्शन भी मौजूद है, जिसको मैजिक स्लेट कहते हैं। इस छोटी-सी मगर कारगर जगह पर भी तुम लिख सकते हो और बिना रबड़ के मिटा भी सकते हो। इसके अंदर इतनी खूबियां मौजूद हैं कि हम तुम्हें क्या बताएं। असल बात तो यह है कि इसकी कई खूबियां तो तुम्हें इसको सामने रख कर ही पता चल पाएंगी। एक बात और बच्चो, यह डबल ए बैटरी के तीन सैल से चलता है। इसके अंदर यह खूबी है कि तुम्हारे पास यदि कोई ना भी हो तो भी तुम खुद इसकी मदद से ए बी सी डी तो सीख ही सकते हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें