फोटो गैलरी

Hindi Newsपटना-कोलकाता गरीबरथ से हटेंगे दो एसी चेयरकार

पटना-कोलकाता गरीबरथ से हटेंगे दो एसी चेयरकार

पटना-कोलकाता गरीबरथ में दो डिब्बे कम होंगे। रेल प्रशासन ने इस ट्रेन से दो एसी चेयरकार हटाने का निर्णय लिया है। आगामी 4 अक्टूबर से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस समय 2360 पटना-कोलकाता गरीबरथ में तीन...

पटना-कोलकाता गरीबरथ से हटेंगे दो एसी चेयरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 14 Aug 2009 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना-कोलकाता गरीबरथ में दो डिब्बे कम होंगे। रेल प्रशासन ने इस ट्रेन से दो एसी चेयरकार हटाने का निर्णय लिया है। आगामी 4 अक्टूबर से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस समय 2360 पटना-कोलकाता गरीबरथ में तीन एसी चेयरकार हैं। नए निर्णय के बाद ट्रेन में मात्र एक एसी चेयरकार ही होगा। अन्य डब्बे सामान्य दिनों की तरह परिचालित होती रहेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार कोलकाता जाने वाले यात्रियों में गरीबरथ के एससी चेयरकार को लेकर विशेष उत्साह नहीं था और उसकी अधिसंख्य सीटें खाली ही जाती थी। सामान्यत: रात्रिकालीन ट्रेनों में एसी चेयरकार के प्रति यात्रियों का आकर्षण नहीं होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें