फोटो गैलरी

Hindi Newsदो दिन की हड़ताल करेंगे बीएसएनएल कर्मी

दो दिन की हड़ताल करेंगे बीएसएनएल कर्मी

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के दो लाख से अधिक कर्मचारी वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर 19 एवं 20 अगस्त को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। बीएसएनएल यूनियन के यूनाइटेड फोरम ने हड़ताल का आह्वान किया...

दो दिन की हड़ताल करेंगे बीएसएनएल कर्मी
एजेंसीFri, 14 Aug 2009 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के दो लाख से अधिक कर्मचारी वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर 19 एवं 20 अगस्त को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

बीएसएनएल यूनियन के यूनाइटेड फोरम ने हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें बीएसएनएल के सात कर्मचारी यूनियन शामिल है। संगठन के महासचिव वी ए एन नामबूदिरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हड़ताल 19 अगस्त की मध्य रात से शुरू होगी और 20 अगस्त को मध्य रात को समाप्त होगी।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2007 से वेतन पुनरीक्षण लंबित है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण गैर कार्यकारी कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इसमें दो लाख से अधिक कर्मचारी शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें