फोटो गैलरी

Hindi Newsमेट्रो रेल अब आगे जेवर तक

मेट्रो रेल अब आगे जेवर तक

सितम्बर से नोएडा में शुरु होने वाला मेट्रो रेल अब आगे जेवर तक आएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने इसकी डीपीआर तैयार कर ली है। अब इसे संबंधित विभाग की मंजूरी का इंतजार है। यमुना...

मेट्रो रेल अब आगे जेवर तक
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 Aug 2009 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सितम्बर से नोएडा में शुरु होने वाला मेट्रो रेल अब आगे जेवर तक आएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने इसकी डीपीआर तैयार कर ली है। अब इसे संबंधित विभाग की मंजूरी का इंतजार है।


यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ ललित श्रीवास्तव के अनुसार डीएमआरसी के एमडी श्रीधरन के साथ हुई बैठक में नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो रेल लाने को लेकर एमओयू साइन हो गया है। एमओयू के मुताबिक नोएडा तक आने वाले मेट्रो का एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा परी चौक से होते हुए नालेज पार्क  4  होगा। आगे इसे जेवर तक बढाया जाएगा। इसके लिए तैयार मेट्रो एलाइंमेंट के अनुसार नोएडा सेक्टर 32 की लाइन को सेक्टर 52,एनपीजेड,एक्सप्रेस वे सेक्टर 93 होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस के समांतर तैयार किया जाएगा। एक्सप्रेस वे के समांतर आने वाली लाइन परी चौक से लेफ्ट टर्न लेकर अल्फा कामर्शियल बेल्ट की 105 मीटर चौड़ी रोड होते हुए केपी 4 पहुंचेगी।

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच तैयार होने वाला मेट्रो ट्रैक 23 किलोमीटर लंबा होगा। इस पूरी परियोजना पर 3500 करोड़ की लागत का इस्टीमेट तैयार किया गया है। नोएडा से मेट्रो के एक्सटेंशन का काम 2011 से शुरु हो जाएगा। अगले तीन-चार सालों याही 2015 तक इसे तैयार करने का डेटलाइन रखा गया है।
यमुना अथॉरिटी के सीईओ ललित श्रीवास्तव ने बताया कि डीपीआर के अनुसार मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए दूसरे राउंड में होने वाली बैठक में फाइनेंशियल ट्रम कंडीशन के लिए निर्णय लिए जाएंगे। यमुना व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की आने वाली विभिन्न परियोजनाओं के मद्देनजर प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट के पटरी पर आने से यहां आबादी फ्लो दोगुणी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें