फोटो गैलरी

Hindi News50 फीसदी से अधिक बच्चों ने पी पोलियोरोधी दवा

50 फीसदी से अधिक बच्चों ने पी पोलियोरोधी दवा

पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन बूथ एक्टिविटीज के तहत 0-5 साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले दिन 50 फीसदी से अधिक नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी पिलवाई गई। अभी...

50 फीसदी से अधिक बच्चों ने पी पोलियोरोधी दवा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 09 Aug 2009 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन बूथ एक्टिविटीज के तहत 0-5 साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले दिन 50 फीसदी से अधिक नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी पिलवाई गई। अभी अभियान दूसरे व तीसरे दिन भी जारी रहेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बी. के. राजाैरा. के अनुसार बूथ एक्टिविटीज के तहत आधे लक्ष्य को हासिल कर लिया गया। अभियान के पहले दिन जिले में 0-5 साल तक के जो बच्चे पोलियो की खुराक पीने से वंचित रह गए हैं। उन्हें अभियान के दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिला दी जाएगी। उनके अनुसार कुछ इलाकों में पल्स पोलियो अभियान चौथे दिन भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें