फोटो गैलरी

Hindi Newsसूखे की आहट से सहमा बाजार

सूखे की आहट से सहमा बाजार

देश में सूखे की आहट से बीते सप्ताह के दौरान शेयर बाजार सहमे-सहमे से दिखे। अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना व बेहतर तिमाही नतीजों के कारण बाजार में दिख रही तेजी गायब हो गई और प्रमुख सूचकांकों में...

सूखे की आहट से सहमा बाजार
एजेंसीSat, 08 Aug 2009 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में सूखे की आहट से बीते सप्ताह के दौरान शेयर बाजार सहमे-सहमे से दिखे। अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना व बेहतर तिमाही नतीजों के कारण बाजार में दिख रही तेजी गायब हो गई और प्रमुख सूचकांकों में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई।

अमेरिका में रोजगार की स्थिति में सुधार और कारापोरेट जगत की कमाई में हुई वृद्धि के कारण दुनिया के बाजारों में तेजी का रुख रहा। लेकिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 510.07 अंक यानी 3.26 फीसदी जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 3.34 फीसदी लुढ़क गया।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने 14 माह के सर्वोच्च स्तर को छुआ था।

इस दौरान मध्यम आकार की कंपनियों के सूचकांक मिडकैप में 2.47 फीसदी की गिरावट आई जबकि स्मालकैप सूचकांक में केवल 0.19 फीसदी की गिरावट आई।

बाजार नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को सेंसेक्स 253.92 अंकों की उछाल के साथ 15924.23 और निफ्टी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 4711.4 पर पहुंच गया।

मंगलवार को मुनाफा वसूली के कारण बाजार में नरमी देखी गई और सेंसेक्स 93.25 अंक गिरकर 15830.98 और निफ्टी 0.66 फीसदी गिरकर 4680.5 पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजार पर सूखे की आहट दिखने लगी थी लेकिन कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 72.85 अंक और निफ्टी 0.29 फीसदी बढ़कर क्रमशः 15903.83 और 4694.15 पर बंद हुए।

गुरुवार को करोबार के अंतिम घंटों में जबर्दस्त बिकवाली हुई और सेंसेक्स 389.8 और निफ्टी 2.31 फीसदी गिरकर क्रमशः 15514.03 और 4585.5 पर बंद हुए।

शुक्रवार को भी बिकवाली जारी रही और सेंसेक्स में 353.79 अंक और निफ्टी में 2.27 फीसदी की गिरावट आई। सेंसेक्स 15,160.24 और निफ्टी 4481.4 पर बंद हुआ।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में शामिल सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.2 फीसदी), विप्रो (2 फीसदी) और हिंडाल्को (1 फीसदी) शामिल थीं।

मारुति सुजुकी, आईटीसी, हीरो होंडा, हिंदुस्तान यूनिलीवर में सबसे ज्यादा गिरावट आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें