फोटो गैलरी

Hindi News चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं: चावला

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं: चावला

चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने मंगलवार को दोहराया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता में किसी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए चुनावी प्रक्रिया पर...

 चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं: चावला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने मंगलवार को दोहराया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता में किसी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए चुनावी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने की योजना बनाई जा रही है। असम और मेघालय में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद चावला ने गुवाहाटी में पत्रकारों को बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी जिला उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक एक रजिस्टर में ऐसी शिकायतों को दर्ज करेंगे और जरूरत पड़ने पर चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा। वह राय के दो दिवसीय दौरे पर आए थे और मंगलवार शाम अरुणाचंल प्रदेश रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए है कि सत्तारूढ़ पार्टी किसी भी हालत में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न कर सके। इसके लिए अधिक से अधिक वीडियों कैमरों की मदद से चुनाव प्रचार अभियान पर नजर रखी जाएगी। ये सभी वीडियो रिकार्डिंग उपायुक्तों की निगरानी में रखी जाएंगी और आचार संहिता के उल्लंघन की दशा में चुनाव आयोग इनकी जांच पड़ताल करा सकता है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पूरे आठ घंटे की रिकार्डिंग कराई जाएगी तथा अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर डिजीटल कैमरे लगाए जाएंगे। चावला ने असम में शत प्रतिशत मतददाताआें को फोटो युक्त मतदान पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए राय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें