फोटो गैलरी

Hindi Newsमौजूदा सत्र में दाखिला न पाने वाले छात्रों को भी मिल सकेगा, अब दाखिला

मौजूदा सत्र में दाखिला न पाने वाले छात्रों को भी मिल सकेगा, अब दाखिला

विश्वविद्यालयों और उनसे सम्बद्ध कालेजों की स्नातक कक्षाओं में मौजूदा सत्र में बीस फीसदी सीटें बढ़ाने का शासनादेश गुरुवार को जारी हो गया। उच्च शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी ने बीते दिनों इसकी घोषणा...

मौजूदा सत्र में दाखिला न पाने वाले छात्रों को भी मिल सकेगा, अब दाखिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 06 Aug 2009 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालयों और उनसे सम्बद्ध कालेजों की स्नातक कक्षाओं में मौजूदा सत्र में बीस फीसदी सीटें बढ़ाने का शासनादेश गुरुवार को जारी हो गया। उच्च शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी ने बीते दिनों इसकी घोषणा की थी लेकिन आदेश न होने के कारण इस पर अमल नहीं हो रहा था।

विधान परिषद में विपक्षी दलों ने सरकार को इस मामले पर घेरा तो शासनादेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई और गुरुवार को इसे जारी कर दिया गया। इसमें बीस फीसदी सीटों के अलावा कुलपति को पाँच फीसदी सीटें अतिरिक्त बढ़ाने का अधिकार भी दिया गया है। कुल पच्चीस फीसदी तक सीटें बढ़ जाने से मौजूदा सत्र में अभी तक दाखिला न पाने वाले छात्रों को भी अब दाखिला मिल सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें