फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत ने हॉकी टेस्ट मैच में बेल्जियम को हराया

भारत ने हॉकी टेस्ट मैच में बेल्जियम को हराया

भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को ब्राक्सगाटा में खेले गए दूसरे हॉकी टेस्ट मैच में मेजबान बेल्जियम को 4-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज के...

भारत ने हॉकी टेस्ट मैच में बेल्जियम को हराया
एजेंसीThu, 06 Aug 2009 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को ब्राक्सगाटा में खेले गए दूसरे हॉकी टेस्ट मैच में मेजबान बेल्जियम को 4-3 से हरा दिया।

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज के पहले मैच में बेल्जियम ने भारत को 6-3 से हराया था।

भारत के लिए हरि प्रसाद ने आठवें, संदीप सिंह ने 32वें व 64वें और राजपाल सिंह ने 55वें मिनट में गोल किया जबकि बेल्जियम के लिए टॉम बूम ने चौथे, सेर्डिक चार्लियर ने 11वें और जेफ थायस ने 18वें मिनट में गोल ठोका।

भारतीय टीम इस मैच में गोलकीपर एड्रियन डी’सूजा, सरदार सिंह, राजपाल, गुरविंदर चंडी और भरत चिकारा के साथ खेली। फ्लू से उबरने के बाद कप्तान संदीप भी इस मैच में खेले। वह पहले मुकाबले में नहीं खेल सके थे। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार को ब्राक्सगाटा में ही खेला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें