फोटो गैलरी

Hindi News लालू संग लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: पासवान

लालू संग लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: पासवान

पूर्व की आपसी गलतफहमी का लाभ इस बार राजग को नहीं मिलने वाला है। लोजपा व राजद ने मिलकर एक रणनीति बनाई है जिसके तहत लोकसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। ये बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

 लालू संग लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: पासवान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व की आपसी गलतफहमी का लाभ इस बार राजग को नहीं मिलने वाला है। लोजपा व राजद ने मिलकर एक रणनीति बनाई है जिसके तहत लोकसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। ये बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आरा की चुनावी सभा में कही। एमएमपी मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार की गद्दी हिल जाएगी।ड्ढr ड्ढr श्री पासवान ने ऐलान किया कि वे अगला विधानसभा चुनाव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ मिलकर लड़ेंगे। आरा संसदीय क्षेत्र से लोपजा प्रत्याशी रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने आए पासवान ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नौटंकी कर रहे हैं। वे उस लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री बनवाना चाहते हैं जिन्होंने बाबरी मसिद तोड़वायी थी।ड्ढr ड्ढr मुजफ्फरपुर में बाहर से प्रश्न पूछे जाने पर हंगामाड्ढr मुजफ्फरपुर (हि.प्र.)। इंटर परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को नीतीश्वर सिंह कॉलेज में सिलेबस से बाहर से प्रश्न पूछे जाने पर भड़के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। इससे उनके गुस्से को देखते हुए परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। इस परीक्षा केन्द्र पर इंग्लिश वोकेशनल का प्रश्नपत्र बंटते ही परीक्षार्थी बाहर से प्रश्न पूछने की बात कहकर हल्ला करने लगे। परीक्षाथिर्यों का कहना था कि 100 अंक वाले इस पेपर में ग्रामर पढ़ना था लेकिन ग्रामर से एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया।ड्ढr ड्ढr गुस्साए छात्रों ने बाहर निकल कर कुछ देर तक सड़क जाम किया। केन्द्राधीक्षक और शिक्षकों के काफी समझाने-बुझाने पर छात्र शांत हुए। केन्द्राधीक्षक नरन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्रों की ओर से सिलेबस से बाहर से प्रश्न पूछने की बाबत हंगामा करने पर परीक्षा समिति पटना से बात की गई जिसके बाद वहां से दूरभाष पर परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें