उत्तर प्रदेश विधान परिषद में छात्रों को स्नातक कक्षाओं में प्रवेश नहीं मिलने का मसला आज शून्यकाल में उठाया गया।
समाजवादी पार्टी के राम आसरे विश्वकर्मा व अन्य सदस्यों का कहना था कि प्रदेश के छात्र स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठक्रमों में प्रवेश के लिए भटक रहे हैं। डिग्री कालेजों की कमी है और उनमें सीटों को बढाने के बजाए घटा दिया गया है।
सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार छात्रों की इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। सभापति ने इस मामले में सरकार को शासनादेश जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।