उत्तर प्रदेश में आगरा के शमसाबाद क्षेत्र में आज एक व्यक्ति की हत्या करके भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने मार गिराया।
पुलिस के अनुसार शमसाबाद इलाके में राजबीर दूध लेकर जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने छोटा बडोबरा खुर्द गांव के पास उसे गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हत्या करने के बाद बदमाश चरी के खेत में छिप गए। करीब दो-ढाई हजार ग्रामीणों ने खेत को चारों ओर से घेर लिया और गोली चलानी शुरु कर दी। इस दौरान दो बदमाश मारे गए।
उन्होंने बताया कि बदमाशों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हत्यारों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों के पास असलहा भी मिला है।