बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जाफरनगर घाट के समीप गंगा नदी में एक नौका के पलट जाने से उस पर सवार एक बालिका सहित दो लोगों के डूबने की आशंका है।
मुफस्सिल थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि नौका दुर्घटना कल देर शाम हुई । नौका पर 20 लोग सवार थे जिसके गंगा नदी में अचानक पलट जाने से उस पर सवार 12 साल की प्रेमा कुमारी और तनिक यादव की पत्नी सुग्गा देवी लापता बतायी जाती हैं जबकि बाकी अन्य 18 लोग तैरकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि दोनों की तलाश के लिए गोता खोरों को लगाया गया है।
सिंह ने बताया कि उक्त नौका पर सवार सभी लोग मजदूर थे और वे जाफरनगर दियारा से चीना की फसल काट कर लौट रहे थे तभी नाविक का नौका पर से संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गयी।
अगली स्टोरी