फोटो गैलरी

Hindi Newsचार किमी दौड़ाने के बाद चारों लुटेरों को गाँव वालों ने दबोचा

चार किमी दौड़ाने के बाद चारों लुटेरों को गाँव वालों ने दबोचा

औंछा थाना क्षेत्र में रविवार को सवारियों की एकजुटता और ग्रामीणों के साहस से न सिर्फ बस को लुटाने से बचा लिया बल्कि लूट को आए बदमाशों को चार किमी दौड़ाने के बाद मय हथियार दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाश...

चार किमी दौड़ाने के बाद चारों लुटेरों को गाँव वालों ने दबोचा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Aug 2009 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

औंछा थाना क्षेत्र में रविवार को सवारियों की एकजुटता और ग्रामीणों के साहस से न सिर्फ बस को लुटाने से बचा लिया बल्कि लूट को आए बदमाशों को चार किमी दौड़ाने के बाद मय हथियार दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाश एटा के बताए जाते हैं। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी औंछा पहुँच गए।

एक प्राइवेट बस रविवार को घिरोर से कुरावली की ओर जा रही थी। बस औंछा क्षेत्र में पड़रिया चौराहे पर रुकी तो उसमें अन्य लोगों के अलावा चार युवक भी सवार हुए। बस जैसे ही आगे बढ़ी, चारों ने अपने तमंचे निकाल लिये। एक बदमाश ने यात्रियों को भयभीत करने के लिए चालक की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और  दूसरे ने हवा में फायर कर दिया।

यात्रियों ने साहस का परिचय देते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। पास में ही नगला आंधरा गाँव के लोग शोर सुनकर बस की ओर दौड़ पड़े। उन्हें देख बदमाशों के पैर उखड़ गए और वे बस से कूदकर भागने लगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें