फोटो गैलरी

Hindi News हाजीपुर में पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष में दारोगा समेत दो की मौत

हाजीपुर में पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष में दारोगा समेत दो की मौत

औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकमकरंद हाल्ट बाजार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में अवर निरीक्षक श्रीकांत चौधरी और एक ग्रामीण रामबली पासवान की मौत हो गई। मंगलवार की शाम अवैध शराब के एक ठिकाने...

 हाजीपुर में पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष में दारोगा समेत दो की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकमकरंद हाल्ट बाजार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में अवर निरीक्षक श्रीकांत चौधरी और एक ग्रामीण रामबली पासवान की मौत हो गई। मंगलवार की शाम अवैध शराब के एक ठिकाने पर छापा मारने के लिए पुलिस चकमकरंद बाजार पहुंची लेकिन उसके पहले वह धंधेबाज निकल भागा। बाद में पुलिस ने दो लोगों को यह कहते हुए गिरफ्तार कर लिया कि उसी ने धंधेबाज को भगा दिया। इससे उग्र दुकानदार व ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। उग्र भीड़ ने पुलिस दल पर जमकर पथराव किया।ड्ढr ड्ढr दोनों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा भी लिया। पथराव में अवर निरीक्षक श्रीकांत चौधरी घायल हुए और अस्पताल लाने के मार्ग में उनकी मौत हो गई। पथराव के बाद पुलिस ने दो चक्र गोलियां चलाईं जिससे उसी रास्ते से गुजर रहे रामबली पासवान गोली लगने से मारा गया। हालांकि औद्योगिक थाने के थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ ने पुलिस फायरिंग से इंकार करते हुए बताया कि उसे कैसे गोली लगी यह जांच के बाद ही पता चलेगा। पासवान राघोपुर के जुड़ावनपुर का रहने वाला था। उसके साला का कहना है कि वे सभी ताड़ी उतार कर लौट रहे थे और इसी बीच पुलिस ने गोली चलाई जो रामबली के सीने में लगी। इधर एडीाी मुख्यालय नीलमणि ने बताया कि तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईाी भृगुड्ढr श्रीनिवासन को घटना की छानबीन के लिए मौके पर भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें