फोटो गैलरी

Hindi Newsदस क्यों, मैं पचास रोल भी करूंगीः श्रुति हासन

दस क्यों, मैं पचास रोल भी करूंगीः श्रुति हासन

चेन्नई में ‘लक’ का ट्रायल शो देखने के बाद आपके पिता कमल हासन की फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया थी? मेरे पिता सहयोग करने में बहुत रुचि लेते हैं, लेकिन अधिक प्रशंसा नहीं करते।...

दस क्यों, मैं पचास रोल भी करूंगीः श्रुति हासन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Aug 2009 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई में ‘लक’ का ट्रायल शो देखने के बाद आपके पिता कमल हासन की फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया थी?
मेरे पिता सहयोग करने में बहुत रुचि लेते हैं, लेकिन अधिक प्रशंसा नहीं करते। ‘लक’ उन्हें पसंद आई। गौतमी (कमल हासन की पार्टनर) को भी फिल्म काफी पसंद आई है। उन्हें मेरा लुक और संजय दत्त की परफॉर्मेस काफी पसंद आयी।

आप डर रही थीं कि आपके पिता आपके बिकनी वाले सीन को लेकर आपत्ति करेंगे?
क्यों? मुझे क्यों डर लगेगा? मैं स्वीमिंग पूल में थी, इसलिए मैंने बिकनी पहनी थी। और फिर उन्होंने मेरे डॉयपर्स बदले हैं। इसमें डर जैसी तो कोई बात नहीं है।

आपके माता-पिता राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं। आपकी तुलना उनसे की जाएगी। आपको कुछ अजीब नहीं लगेगा?
ऐसी तुलना उचित नहीं। मैंने अभी-अभी फिल्मों में कदम रखा है और फिर मुझे गर्व है कि मैं कमल हासन और सारिका की बेटी हूं। लोगों को हमारे विषय में जो सोचना हो या निर्णय लेना हो, लें। सिर्फ स्टार पुत्री होने से काम नहीं मिलने लगता। खुद भी कोशिश करनी पड़ती है।

चर्चा है कि आप मुंबई में अपने लिए एक घर तलाश रही हैं, हालांकि आपकी मां का भी अपार्टमेंट है।
मेरा उद्देश्य यहां बसना है, इसलिए रहने का स्थान जरूरी है।

क्या आपकी बहन अक्षरा ने ‘लक’ देखी है?
हां, सुब्बुलक्ष्मी ने इसे पसंद किया है और वह इसे प्रोमोट भी कर रही हैं।

तो क्या अक्षरा भी आपकी तरह फिल्मों में काम करेंगी?
पता नहीं, लेकिन इस समय वह पढ़ाई पर ध्यान दे रही है।

आपके व्यक्तित्व के विकास में और एक्ट्रेस बनने में आपके माता-पिता का कितना सहयोग था?
एक कलाकार  के रूप में मुङो निखारने में मेरे पिता ने मेरा काफी सहयोग किया। जहां तक मेरे व्यक्तित्व के विकास का सवाल है, उसमें माता-पिता का 50-50 प्रतिशत योगदान है।

आप जिन फिल्मों में काम करेंगी उनके गाने स्वयं गाएंगी? और क्या आप दूसरी एक्ट्रेस के लिए भी प्लेबैक देंगी?
यह पूरी तरह निर्देशक पर निर्भर करेगा। गौतम मेनन की तमिल फिल्म ‘वारानम अइराम’ में मैंने समीरा रेड्डी के लिए गाना गाया है, ‘चाची 420’ और ‘हे राम’ में मैंने अपने पिता के साथ डुएट गाया है। जब मैं 6 वर्ष की थी, तब मैंने पहला गाना गाया था। इस समय मैं अपने पिता की फिल्म ‘उन्ताई फेल ओरुवन’ में म्यूजिक दे रही हूं। यह फिल्म ‘ए वेडनेस डे’ का तमिल वजर्न है।

अपने पिता की तरह क्या आप भी किसी फिल्म में 10 रोल करेंगी?
10 क्यों, मैं 50 रोल भी करूंगी, यदि ऑफर आया तो।

इमरान खान को आप बचपन से जानती हैं। उनके साथ पहली ही फिल्म में काम करने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई?
काफी आसान था। पापा कहते हैं कि ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री का मतलब आप कुर्सी, टेबल और परदे से भी प्यार कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें