फोटो गैलरी

Hindi Newsनिजी अस्पतालों मे सरकारी रेट पर होंगे ऑपरेशन

निजी अस्पतालों मे सरकारी रेट पर होंगे ऑपरेशन

गुणवक्तापरक परिवार नियोजन और बीमा सुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा से शहर के निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए अस्पतालों के पैनल तैयार किए जाएंगे। परिवार नियोजन का ऑपरेशन सफल नहीं होने पर...

निजी अस्पतालों मे सरकारी रेट पर होंगे ऑपरेशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Jul 2009 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

गुणवक्तापरक परिवार नियोजन और बीमा सुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा से शहर के निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए अस्पतालों के पैनल तैयार किए जाएंगे। परिवार नियोजन का ऑपरेशन सफल नहीं होने पर मरीज के इलाज के लिए 25 हजार रुपए और मृत्यु होने पर दो लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बीमा कंपनी से एक वर्ष का अनुबंध किया गया है।

परिवार नियोजन का ऑपरेशन अब सरकारी रेट पर निजी अस्पतालों में भी हो सकेगा। अगस्त के प्रथम सप्ताह में अस्पतालों का पैनल तैयार किए जने की उम्मीद है। आपरेशन कें एक सप्ताह के अंदर मरीज की मौत होने पर दो लाख, तीस दिनों में मौत होने पर 50 हजार रुपए, आपरेशन सफल नहीं होने पर तीस हजार रुपए और इंफेक्शन होने पर 25 हजार रुपए बीमा कंपनी देगी। अभियान की इंचार्ज डॉ. शशिबाला मड़कन का कहना है कि योजना की सफलता के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें