फोटो गैलरी

Hindi Newsअदाणी पावर के आईपीओ से बाजार में सरगर्मी

अदाणी पावर के आईपीओ से बाजार में सरगर्मी

भारत के प्राथमिक बाजार में फिर से सरगर्मी का माहौल है। अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक पेशकश (अदाणी पावर का 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ) इस सप्ताह पूंजी बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है। मूंदडम...

अदाणी पावर के आईपीओ से बाजार में सरगर्मी
एजेंसीSun, 26 Jul 2009 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के प्राथमिक बाजार में फिर से सरगर्मी का माहौल है। अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक पेशकश (अदाणी पावर का 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ) इस सप्ताह पूंजी बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है।

मूंदडम पोर्ट एंड सेज के मालिकों द्वारा प्रवर्तित अदाणी पावर का आईपीओ 28 जून को खुलेगा और कंपनी प्राथमिक बाजार से 3,016 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह रिलायंस पावर के बाद देश का सबसे बड़ा आईपीओ है।

अब तक इस साल चार कंपनियों ने प्राथमिक बाजार में कदम रखा है लेकिन महिंद्रा होलिडेज का आईपीओ एक बड़ी पेशकश थी जिसने इस बाजार को रफ्तार दी, और कार्पोरेट जगत को पूंजी बाजार से धन जुटाने के लिए प्रोत्साहित किया। महिंद्रा हालिडेज एंड रेजार्टस की पेशकश को 10 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था और कंपनी ने बाजार से 301 करोड़ रुपये जुटाए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें