फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तर प्रदेश सरकार ने 20 जिले सूखाग्रस्त घोषित किए

उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 जिले सूखाग्रस्त घोषित किए

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 71 में से 20 जिले सूखा ग्रस्त घोषित किए हैं। लगभग चालीस प्रतिशत से भी कम बारिश के कारण इन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। प्रदेश के मुख्यसचिव अतुल कुमार गुप्ता...

उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 जिले सूखाग्रस्त घोषित किए
एजेंसीSat, 25 Jul 2009 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 71 में से 20 जिले सूखा ग्रस्त घोषित किए हैं। लगभग चालीस प्रतिशत से भी कम बारिश के कारण इन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।

प्रदेश के मुख्यसचिव अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कल हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में औपचारिक आदेश आज जारी किए जाएंगे।

आदेश जारी होने के साथ ही उन जिलों में राजस्व देयों की वसूली स्थगित हो जाएगी और राहत के लिए विशेष पैकेज लागू किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें