फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली बचाओ अभियान में जल्द दुकाने बंद करने का आदेश

बिजली बचाओ अभियान में जल्द दुकाने बंद करने का आदेश

प्रदेश में बिजली की कमी को देखते हुये श्रम विभाग ने आदेश जारी किया है कि शहर की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान रात आठ बजे के बाद बंद कर दियें जाए और जो भी दुकानदार ऐसा नही करेगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की...

बिजली बचाओ अभियान में जल्द दुकाने बंद करने का आदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Jul 2009 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में बिजली की कमी को देखते हुये श्रम विभाग ने आदेश जारी किया है कि शहर की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान रात आठ बजे के बाद बंद कर दियें जाए और जो भी दुकानदार ऐसा नही करेगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 श्रम विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बिजली संकट के कारण दुकानों और वाणिज्य प्रतिष्ठानों पर इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाय। आदेश में कहा गया है कि शहर की दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान रात आठ बजे के बाद नही खुलेंगे। इसी प्रकार कोई भी दुकान मालिक सुबह नौ बजे से पहले अपनी दुकान नहीं खोलेगा ।श्रम विभाग के अनुसार इसके अलावा सभी दुकानें साप्ताहिक और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी नहीं खुलेंगी ।
  

श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह रात आठ बजे के बाद शहर के बाजारों में जायें और जो भी दुकान या प्रतिष्ठान खुला हो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें