फोटो गैलरी

Hindi Newsकृष्णा-कुरैशी में दुआ-सलाम, न्यूयार्क में वार्ता

कृष्णा-कुरैशी में दुआ-सलाम, न्यूयार्क में वार्ता

आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) की 16वीं बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच सिर्फ अभिवादन का ही आदान-प्रदान हुआ। द्विपक्षीय वार्ता...

कृष्णा-कुरैशी में दुआ-सलाम, न्यूयार्क में वार्ता
एजेंसीThu, 23 Jul 2009 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) की 16वीं बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच सिर्फ अभिवादन का ही आदान-प्रदान हुआ। द्विपक्षीय वार्ता सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के दौरान होगी।

कृष्णा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘थाईलैंड की ओर से आसियान और पूर्वी देशों के विदेश मंत्रियों के लिए बुधवार को आयोजित रात्रि भोज के दौरान हम दोनों में सिर्फ अभिवादन का ही आदान-प्रदान हुआ।’’

कृष्णा ने कहा,  ‘‘संभवतः हम सितंबर में न्यूयार्क में मिलेंगे। इसकी रूपरेखा तय की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से पहले वार्ता की संभावना नहीं है।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने गुटनिरपेक्ष देशों के आंदोलन के शिखर सम्मेलन के दौरान मिस्र के शर्म अल-शेख में मुलाकात की थी। उनकी बैठक में तय किया गया था कि दोनों देशों के विदेश मंत्री सितंबर में न्यूयार्क में विचार-विमर्श के लिए मिलेंगे।

पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कृष्णा ने गुरुवार को एशियाई देशों का ध्यान आतंकवाद गतिविधियों की बहुलता वाले पड़ोसी देश की ओर आकृष्ट करते हुए खुफिया जानकारियों के आदान-प्रदान और आतंकवाद से निपटने में कारगर सहयोग पर जोर दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मुंबई हमलों और देश में आतंकवाद की अन्य घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ होने का जिक्र किया, विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का नाम लिए बगैर मैंने मुंबई आतंकी हमलों का उल्लेख किया। हमने आतंकवाद का गढ़ बन चुके पड़ोसी मुल्क का जिक्र किया।’’

कृष्णा ने कहा कि उन्होंने 27 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद का मसला प्रमुखता से उठाया। इस बैठक में कुरैशी के अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें