फोटो गैलरी

Hindi Newsसॉफ्ट टेनिस की नेशनल कोचिंग नोएडा में संभावित

सॉफ्ट टेनिस की नेशनल कोचिंग नोएडा में संभावित

 सॉफ्ट टेनिस की नेशनल कोचिंग शहर में संभावित है। इसके लिए उत्तर प्रदेश व दिल्ली अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ने नेशनल फेडरेशन को पत्र भेजा है। जनकारी के मुताबिक इसकी सहमति लगभग मिल गई है। इससे...

सॉफ्ट टेनिस की नेशनल कोचिंग नोएडा में संभावित
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Jul 2009 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

 सॉफ्ट टेनिस की नेशनल कोचिंग शहर में संभावित है। इसके लिए उत्तर प्रदेश व दिल्ली अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ने नेशनल फेडरेशन को पत्र भेजा है। जनकारी के मुताबिक इसकी सहमति लगभग मिल गई है। इससे शहर के नेशनल खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। शहर की वाहिनी मेनन कपिला, प्रकृति सिंह, तोषणा समेत आधे दजर्न से अधिक खिलाड़ियों ने नेशनल कोचिंग के लिए सेलेक्ट हैं। 21 से 23 अगस्त से वूडापेस्ट में होने वाले पांचवी हंगेरियन टूर्नामेंट के लिए सेलेक्शन में यह कोचिंग काफी फायदेमंद होगा। कोच विलाल अहमद खान ने बताया कि फेडरेशन का अंतिम निर्णय आने में दो तीन दिन लग जाएगा। अगर शहर में इसकी कोचिंग शुरू की जती है तो इससे खिलाड़ियों में निखार आ जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें