फोटो गैलरी

Hindi News फिर सम्मानित होंगे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यवसायी

फिर सम्मानित होंगे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यवसायी

वाणिज्य कर विभाग एक बार फिर आयकरदाताओं की तरह निबंधित व्यापारियों को भी सम्मानित करगा। भामाशाह सम्मान योजना में वर्ष 2007-08 के उन व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने को नियमित के साथ 25...

 फिर सम्मानित होंगे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यवसायी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर विभाग एक बार फिर आयकरदाताओं की तरह निबंधित व्यापारियों को भी सम्मानित करगा। भामाशाह सम्मान योजना में वर्ष 2007-08 के उन व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने को नियमित के साथ 25 प्रतिशत ग्रोथ रट के साथ वैट दिया हो। सूबे के सभी अंचल प्रभारियों को व्यापारियों की सूची भेजने को कहा है। इस योजना में 2006-07 के 15व्यापारियों को सम्मानित किया गया था।ड्ढr ड्ढr सूबे के भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित होने वाले व्यापारियों के व्यवसायस्थल पर बिना वाणिज्य कर आयुक्त के आदेश के निरीक्षण नहीं किया जाएगा। सम्मानित होने वाले व्यापारियों के किसी भी आवेदन पर सात दिनों में कार्रवाई की जाएगी। आवेदन न्यायिक प्रक्रिया से संबंधित होने पर भी 30 दिनों में कार्रवाई की जाएगी। सम्मानित व्यापारियों को न सिर्फ प्रमाणपत्र मिलेगा, बल्कि उन्हें कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। ऐसे व्यापारियों को विभागीय अंकेक्षण से एक वर्ष की छूट दी जाएगी। विवि में एक व्यक्ित एक पद की मांगड्ढr पटना (सं.सू.)। एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. श्याम लाल से मिला। दीक्षांत समारोह में उन छात्रों, जिनका रिजल्ट 31 मार्च तक घोषित हो चुका हो, को भी भाग लेने की अनुमति देने की मांग की। हथुआ राज छात्रवृत्ति शीघ्र बांटने और विवि में एक व्यक्ित-एक पद निर्धारित करने की भी मांग की। शिष्टमंडल दल में डा. वरुण शर्मा, मुकेश, नीलरांन, मो. तनवीर, डा. रानीश शामिल रहे।ड्ढr हत्या व लूटपाट में वृद्धिड्ढr पटना (सं.सू.)। राष्ट्रीय समता पार्टी के दिनेश पटेल, वामेश्वर मुन्ना, संजय यादव ने कहा कि सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। राजधानी में हत्या व लूटपाट बढ़े हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें