फोटो गैलरी

Hindi Newsसाइबर सिटी में दो दजर्न से अधिक नए सेक्टर्स

साइबर सिटी में दो दजर्न से अधिक नए सेक्टर्स

कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले साइबर सिटी में 30 से अधिक सेक्टर्स बनाए जाने की योजना है। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(हुडा) ने पहल की है। पटौदी  व सोहना में नए सेक्टर्स बनाने के लिए मास्टर...

साइबर सिटी में दो दजर्न से अधिक नए सेक्टर्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Jul 2009 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले साइबर सिटी में 30 से अधिक सेक्टर्स बनाए जाने की योजना है। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(हुडा) ने पहल की है। पटौदी  व सोहना में नए सेक्टर्स बनाने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया गया है। इसे जल्द ही अमली जमा पहनाया जाने की उम्मीद है। एनसीआर में कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले 8000 कमरे उपलब्ध कराने की प्रदेश सरकार की योजना है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण आर जोन में 2010 से पहले लगभग बीस नए सेक्टर्स बनाने की योजना पर तेजी से कार्य कर रहा है। इसके लिए हुडा ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आर. जोन में कई निजी डेवलपर्स को भी शामिल कर लिया गया है। उधर, कुछ कंपनियों ने भी इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। इससे जुड़े लोगों का मानना आर जोर में रिहायशी भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें