फोटो गैलरी

Hindi Newsरेल लाइनों की लंबाई के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर

रेल लाइनों की लंबाई के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर

देश में रेल लाइनों की लंबाई के लिहाज से उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है जबकि राजस्थान और महाराष्ट्र दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं । सिक्किम और मेघालय में रेल नहीं है हालांकि पूवोत्तर के अरूणाचल प्रदेश और...

रेल लाइनों की लंबाई के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर
एजेंसीSun, 19 Jul 2009 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में रेल लाइनों की लंबाई के लिहाज से उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है जबकि राजस्थान और महाराष्ट्र दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं । सिक्किम और मेघालय में रेल नहीं है हालांकि पूवोत्तर के अरूणाचल प्रदेश और मणिपुर में केवल एक—एक किलोमीटर लंबी रेल लाइन है ।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि 31 मार्च 2008 की स्थिति के अनुसार देश में कुल 63, 273 किलोमीटर लंबी रेल लाइन है, जिसमें से 51, 082 किलोमीटर ब्राड गेज है और 9442 किलोमीटर मीटर गेज । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 8554 किलोमीटर लंबी रेल लाइनें हैं जबकि राजस्थान में 5683 और महाराष्ट्र में 5536 किलोमीटर लंबी रेल लाइनें हैं ।

 रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 4131 किलोमीटर, केरल में 1050 किलोमीटर, कर्नाटक में 3005 किलोमीटर और आंध्र प्रदेश में 5170 किलोमीटर लंबी रेल लाइनें हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें