फोटो गैलरी

Hindi Newsअधिकारियों को अब आई सूखे की याद

अधिकारियों को अब आई सूखे की याद

जनपद में सूखे से पिछले महीने से ही किसान बेहाल हैं। अधिकारियों को किसानों का दर्द समझ में आया है। प्रभारी डीएम ने सूखे पर शनिवार को जिलास्तरीय सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई और सूखे पर एक सप्ताह के...

अधिकारियों को अब आई सूखे की याद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Jul 2009 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में सूखे से पिछले महीने से ही किसान बेहाल हैं। अधिकारियों को किसानों का दर्द समझ में आया है। प्रभारी डीएम ने सूखे पर शनिवार को जिलास्तरीय सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई और सूखे पर एक सप्ताह के भीतर समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

‘हिन्दुस्तान’ ने सूखा और किसानों को ही समस्या पर पिछले दिनों कई खबर दी थी। प्रभारी डीएम सारिका मोहन ने कृषि अधिकारी को शासनादेश पर सूखे का सामना कर रहे किसानों को वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वकल्पिक व्यवस्था के तहत कम पानी में उगाए जने वाले उड़द, अरहर, मक्का, मूंग आदि चीजों की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें