फोटो गैलरी

Hindi Newsहमने पहले टेस्ट की गलतियों से सीख ली: एंडरसन

हमने पहले टेस्ट की गलतियों से सीख ली: एंडरसन

एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को संकट में डालने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना है कि उनकी टीम ने पहले टेस्ट की...

हमने पहले टेस्ट की गलतियों से सीख ली: एंडरसन
एजेंसीSat, 18 Jul 2009 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को संकट में डालने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना है कि उनकी टीम ने पहले टेस्ट की गलतियों से सीख ली है।

कार्डिफ में खेला गया पहला टेस्ट बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था लेकिन उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम हर लिहाज से मेजबान टीम पर भारी नजर आई थी। परंतु लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था।

समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ के मुताबिक आस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पेवेलियन की राह दिखाने वाले एंडरसन ने कहा, ‘‘हमने कार्डिफ टेस्ट के बाद लंबी बातचीत की थी क्योंकि हम जानते थे कि वहां हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी। हमनें यहां योजनाबद्ध ढंग से गेंदबाजी की और सफल रहे।’’

गौरतलब है कि खेल के दूसरे दिन चार विकेट लेने के अलावा एंडरसन ने महत्वपूर्ण 29 रन भी बनाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें