फोटो गैलरी

Hindi Newsबांग्लादेशी स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटा

बांग्लादेशी स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटा

बांग्लादेश के फिरकी गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज को 237 रनों पर ही समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम ने एक विकेट पर 35 रन भी बना लिए थे। टॉस जीतकर...

बांग्लादेशी स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटा
एजेंसीSat, 18 Jul 2009 12:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश के फिरकी गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज को 237 रनों पर ही समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम ने एक विकेट पर 35 रन भी बना लिए थे।

टॉस जीतकर कार्यकारी कप्तान सकीबुल हसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वेस्टइंडीज की ओर से ट्रैविस डोवलिन ने सर्वाधिक 95 और डेल रिचर्ड्स ने 69 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश की ओर से सकीब, एनामुल हक और महमूदुल्लाह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर तमीम इकबाल 14 और एनामुल पांच रन बनाकर नाबाद थे।

गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें