फोटो गैलरी

Hindi News आज पड़ेगा अंतिम वोट

आज पड़ेगा अंतिम वोट

लोकसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी दौर में बुधवार को सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 86 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौर में सबसे अहम तमिलनाडु की 3सीटें हैं जिन्हें तख्त-ए-दिल्ली के...

 आज पड़ेगा अंतिम वोट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी दौर में बुधवार को सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 86 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौर में सबसे अहम तमिलनाडु की 3सीटें हैं जिन्हें तख्त-ए-दिल्ली के मद्देनजर काफी निर्णायक माना जा रहा है। इस अंतिम चरण में कुल 1432 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें महिला प्रत्याशी हैं। वरुण गांधी की उम्मीदवारी वाली पीलीभीत और सिने तारिका जयाप्रदा की चर्चित रामपुर सीट का फैसला भी इसी चरण में होना है। खासकर पीलीभीत को निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील माना है और वहां अतिरिक्त प्रेक्षक की तैनाती की है। बुधवार शाम पांच बजे मतदान समाप्त होते ही एक्िाटओपीनियन पोल पर लगी रोक भी समाप्त हो जाएगी। वरुण गांधी और जयाप्रदा के अलावा जिन प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इस दौर में ईवीएम के हवाले हो जाएगी, वे हैं- पी. चिदंबरम (शिवगंगा), मणिशंकर अय्यर (मयलादुतुरै), मेनका गांधी (आंवला), नवजोत सिंह सिद्धू (अमृतसर), ममता बनर्जी (कोलकाता दक्षिण), मुख्तार अब्बास नकवी (रामपुर) और धर्मगुरु सतपाल महाराज (पौड़ी)। चुनाव उपायुक्त जेपी प्रकाश ने बताया कि चुनाव बंदोबस्त के लिए आयोग ने 254 प्रेक्षक तथा 10 अतिरिक्त प्रेक्षक तैनात किए हैं। आठ अतिरिक्त प्रेक्षक पश्चिम बंगाल में, एक उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट की बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में और एक प्रेक्षक तमिलनाडु के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इस चरण में 5गांवों को मतदान के लिए असुरक्षित माना गया है। आयोग ने यहां 18 हाार से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इससे पूर्व चुनाव के पहले तथा दूसर चरण में असुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों से तीन लाख से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें