फोटो गैलरी

Hindi Newsउन्नीस साल बाद फिर खुली जेके काटन मिल

उन्नीस साल बाद फिर खुली जेके काटन मिल

जेके काटन मिल में अगले माह से कपड़े का उत्पादन शुरू हो जायेगा। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि अगले कुछ महीनों में मिल का उत्पादन 25 से 30 हजार मीटर प्रतिदिन हो जाएगा।     मिल...

उन्नीस साल बाद फिर खुली जेके काटन मिल
एजेंसीFri, 17 Jul 2009 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जेके काटन मिल में अगले माह से कपड़े का उत्पादन शुरू हो जायेगा। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि अगले कुछ महीनों में मिल का उत्पादन 25 से 30 हजार मीटर प्रतिदिन हो जाएगा।
   
मिल पिछले 19 सालों की बंदी के बाद इसी साल जनवरी माह में खुली है। जेके काटन मिल के महाप्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि मिल में मरम्मत का काम पूरा होने के बाद उत्पादन अब शुरू होने वाला है। अगले माह अगस्त में मिल प्रतिदिन करीब 10,000 मीटर कपड़े का उत्पादन करने लगेगी और कुछ ही महीनों में उत्पादन बढ़ कर 25 से तीस हजार मीटर प्रतिदिन हो जायेगा।

गौरतलब है कि मजदूरों की हड़ताल के कारण 15 मई 1989 को जेके काटन मिल प्रबंधन में तालाबंदी की घोषणा कर दी गयी थी और उस समय काम कर रहे करीब 4,000 लोग बेरोजगार हो गये थे। मिल के मालिकों और मजूदरों के अथक प्रयास के बाद 19 जनवरी 2009 को मिल एक बार फिर खुली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें