फोटो गैलरी

Hindi Newsनालंदा मेडिकल कॉलेज में 50 सीट बढ़ाने की स्वीकृति मिली

नालंदा मेडिकल कॉलेज में 50 सीट बढ़ाने की स्वीकृति मिली

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में लिए सीटों की संख्या बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रयास को उस समय कामयाबी मिल गई, जब मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया ने नालंदा मेडिकल कॉलेज में 50 सीट बढ़ाने की इजाजद दे दी। बिहार...

नालंदा मेडिकल कॉलेज में 50 सीट बढ़ाने की स्वीकृति मिली
एजेंसीThu, 16 Jul 2009 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में लिए सीटों की संख्या बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रयास को उस समय कामयाबी मिल गई, जब मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया ने नालंदा मेडिकल कॉलेज में 50 सीट बढ़ाने की इजाजद दे दी।

बिहार विधानसभा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नंद किशोर यादव ने सदन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज में इसी साल से 50 सीट बढ़ाने की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी छात्रों के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है। 

यादव ने कहा कि राज्य में पटना मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए सीटों की संख्या 210 थी। इसी तरह नालंदा मेडिकल कॉलेज में यह संख्या 100 और दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 170 थी लेकिन पिछले 30 वषरे में यह संख्या घटती गई और अब पटना मेडिकल कॉलेज में यह संख्या 100 नालंदा मेडिकल कॉलेज में 50 और दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 90 रह गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें