फोटो गैलरी

Hindi Newsअप्रवासी भारतीय को रॉयल सोसाइटी रोजालिंड फ्रैंकलिन अवॉर्ड

अप्रवासी भारतीय को रॉयल सोसाइटी रोजालिंड फ्रैंकलिन अवॉर्ड

अप्रवासी भारतीय लेखिका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जंतु-विज्ञान विभाग में सैद्धांतिक रोगविज्ञान विशेषज्ञ सुनेत्रा गुप्ता को रॉयल सोसाइटी की ओर से दिए जाने वाले रोजालिंड फ्रैंकलिन अवॉर्ड के लिए चुना...

अप्रवासी भारतीय को रॉयल सोसाइटी रोजालिंड फ्रैंकलिन अवॉर्ड
एजेंसीThu, 16 Jul 2009 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

अप्रवासी भारतीय लेखिका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जंतु-विज्ञान विभाग में सैद्धांतिक रोगविज्ञान विशेषज्ञ सुनेत्रा गुप्ता को रॉयल सोसाइटी की ओर से दिए जाने वाले रोजालिंड फ्रैंकलिन अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

गुप्ता को संक्रामक रोगों के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है। कोलकाता में पैदा हुई गुप्ता को इस साल दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए नामित किए गए ऑक्सफोर्ड के चार शिक्षाविदों में शामिल किया गया था।

रॉयल सोसाइटी रोजालिंड फ्रैंकलिन अवॉर्ड हर साल दिया जाता है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा देने की दिशा में दिए जाने वाले इस पुरस्कार की राशि सरकार की ओर से दी जाती है। सुनेत्रा को पुरस्कार के तौर पर एक मेडल और 30,000 पाउंड की राशि दी जाएगी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें