पूर्व ओएसडी की मौत की सीबीआई जांच की संस्तुति
गृह विभाग के पूर्व ओएसडी स्व.सुभाषभान साध की वर्ष 2000 में हुई संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने बुधवार को...
गृह विभाग के पूर्व ओएसडी स्व.सुभाषभान साध की वर्ष 2000 में हुई संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने बुधवार को इस बारे में औपचारिक पत्र केन्द्र सरकार को भेजा दिया है। स्व.साध की मौत को इसलिए रहस्यपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उस वक्त वह अयोध्या से जुड़ी संवेदनशील फाइलों का काम देख रहे थे।
प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या के विवादास्पद ढाँचे से जुड़ी कुछ पत्रावलियों के गायब होने के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश राज्य सरकार पहले ही कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने भी सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है। राज्य सरकार ने इस फैसले का स्वागत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।