फोटो गैलरी

भाजपा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मंगतराम बागड़ी ने साइबर सिटी के सम्पूर्ण विकास के लिए अलग एजेंसी बनाने की मांग की है। इस बार में उन्होंने डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन दिया है।...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 Jul 2009 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मंगतराम बागड़ी ने साइबर सिटी के सम्पूर्ण विकास के लिए अलग एजेंसी बनाने की मांग की है। इस बार में उन्होंने डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन दिया है। बागड़ी ने कहा कि सरकार के नीतिगत निर्णय के तहत गुड़गांव नगर परिषद को नगर निगम बना दिया गया था। इससे जनता को काफी उम्मीदें थीं लेकिन,अभी भी  लोगों को निगम का लाभ नहीं मिला। इससे लोगों का निगम के कार्यो से मन उब गया है। लोगों को आशा थी कि कई विभागों में बंटी सरकारी एजेंसियों को ,नगर निगम के अधीन कर जनता को भाग-दौड़ से राहत मिलेगी। लेकिन,नगर निगम गठन के एक वर्ष बाद भी स्थिति पूर्ववत बनी हुई है। उन्होंने  निगम की कई खामियों को गिनाया। इसमें आरसीसी सड़कों के निर्माण, सीवर लाइनें तीन दशक पुरानी होने बाद भी काम नहीं कराया ज रहा है।जबकि, मास्टर प्लान 2021 के अनुसार गुड़गांव की आबादी वर्तमान से दो गुणा हो जाएगी और पूरा सिस्टम ही पुराना है। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि लोगों की आवश्यकताओं और विकास को देखते हुए एक अलग एजेंसी बनाई जए। रविवार को इस बारे में मंगतराम व अन्य कार्यकताओं ने रैली निकाली और डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन दिया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें