फोटो गैलरी

शिव भक्तें की सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। महत्वपूर्ण चौराहों व मार्गो पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। कंवाड़ियों को सुरक्षित यात्रा के लिए सड़क की बाईं ओर से आने जने के निर्देश दिए गए...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Jul 2009 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

शिव भक्तें की सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। महत्वपूर्ण चौराहों व मार्गो पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। कंवाड़ियों को सुरक्षित यात्रा के लिए सड़क की बाईं ओर से आने जने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि हिन्दू पर्व शिवरात्रि को लेकर होडल, पलवल, बल्लभगढ़ की ओर से कंवाड़ियों का जत्था निकलना शनिवार से शुरु हो गया। आधिकारिक तौर पर पुलिस ने रविवार से कांवड़ियों की सुरक्षा की योजना तैयार की है। पर पुलिस ने शनिवार को सुरक्षा संभाल ली। नहरपार पल्ला पुल से कालिंदीमकुंज मार्ग पर लगातार कांवड़ियों के जत्थे को देखा गया। इसको लेकर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कांवड़ियों को सड़क की बाई ओर से जने की इजजत दी गई।

डीएसपी फरीदाबाद राम कुमार मलिक ने बताया कि रविवार के बाद से ही कांवड़ियों की भीड़ शुरु होगी। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें