फोटो गैलरी

Hindi Newsटी 20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में होगा भारत

टी 20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में होगा भारत

भारत को अगले साल वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका तथा टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली किसी टीम के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद...

टी 20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में होगा भारत
एजेंसीSun, 05 Jul 2009 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत को अगले साल वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका तथा टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली किसी टीम के साथ ग्रुप सी में रखा गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा रविवार को घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अगले साल 30 अप्रैल से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए मौजूदा चैम्पियन पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में जगह दी गई है।

इस साल के उपविजेता श्रीलंका को न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप बी में जबकि मेजबान वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम को ग्रुप डी में रखा गया है।
 


तीसरे ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज और दूसरी क्वालीफाइंग टीम से होगी। क्रिकेट के सबसे छोटे स्वरूप के वर्ल्ड कप का आयोजन वैसे तो हर दो साल पर होता है लेकिन पिछले महीने इंग्लैंड में सम्पन्न होने के बाद अब अगला वर्ल्ड कप सिर्फ 10 महीने बाद ही आयोजित किया जाएगा ताकि उसका कार्यक्रम वर्ष 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले वनडे मैचों के वर्ल्ड कप से नहीं टकराए।

पिछले महीने आयोजित हुए वर्ल्ड कप के सुपर 8 दौर से ही बाहर हुए पूर्व विश्व चैम्पियन भारत का अगले वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला प्रथम क्वालीफाइंग टीम से एक मई को होगा। 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 27 मैच होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 13 और 14 मई को जबकि फाइनल 16 मई को खेला जाएगा।

साथ-साथ खेले जाने वाले महिलाओं के ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में टीमों को ए और बी ग्रुप में बांटा गया है। इस साल सेमीफाइनल में पहुंचे भारत को न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है जबकि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप में ए में जगह दी गई है। आईसीसी के बयान के मुताबिक महिला वर्ल्ड कप के पहले दौर के सभी मैच सेंट किटस में खेले जाएंगे।
   
पांच मई को शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल समेत 15 मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 8 मई को एक-दूसरे से भिड़ेंगे। महिलाओं के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले पुरुषों के इन्हीं मुकाबलों वाले दिन ही होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें