फोटो गैलरी

Hindi Newsरेल बजट से बाजार खुश, सेंसेक्स 255 अंक चढ़ा

रेल बजट से बाजार खुश, सेंसेक्स 255 अंक चढ़ा

कुछ दिनों तक सुस्त कारोबार दर्ज करने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में काफी हलचल रही। रेल बजट पेश होने के बाद विदेशी फंडों की जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स 255 अंक लाभ से बंद हुआ। निफ्टी भी 75 अंक चढ़कर...

रेल बजट से बाजार खुश, सेंसेक्स 255 अंक चढ़ा
एजेंसीFri, 03 Jul 2009 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ दिनों तक सुस्त कारोबार दर्ज करने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में काफी हलचल रही। रेल बजट पेश होने के बाद विदेशी फंडों की जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स 255 अंक लाभ से बंद हुआ। निफ्टी भी 75 अंक चढ़कर बंद हुआ। रेल बजट में ढांचागत क्षेत्र पर जोर दिए जाने का बाजार ने स्वागत किया। अग्रणी विदेशी संस्थागत निवेशक और म्यूचुअल फंड एचएसबीसी ने कथित तौर पर कारोबार के अंतिम दौर में भारी लिवाली की जिससे बाजार में खासी तेजी आई। कारोबार के दौरान 14,499,74 के दिन के निचले स्तर पर आने के बाद सेंसेक्स 254.56 अंक के तेज उछाल के साथ 14,913,05 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई एवं यूरोपीय शेयर बाजारों में सुधार का भी बाजार की धारणा पर अच्छा असर पडम। यात्री किराए और माल भाडे में छेड,छाड, नहीं होने के साथ ही रेल बजट लोकलुभावन होने के बावजूद रेल से जुड, कंपनियों के शेयर शुरूआती बढ़त कायम नहीं रख सके और मुनाफा वसूली से ये नीचे आकर बंद हुए। एसएमसी ग्लोबल के उपाध्यक्ष राजेश जैन का कहना है, रेल बजट अनुमान से बेहतर रहा और निवेशकों को सोमवार को आम बजट भी बेहतर रहने की उम्मीद है। एफआईआई शुक्रवार को शुद्ध लिवाल बने रहे और 29 जून से 3 जुलाई तक इन्होंने 1,864,60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की।

उधर, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75,40 अंक की तेजी के साथ 4,424,25 अंक पर बंद हुआ।  बैंक शेयरों में तेजी से बीएसई बैंकेक्स 2,19 फीसद तेजी के साथ बंद हुआ। आम बजट में वित्तीय क्षेत्र में सुधार की उम्मीद से बैंक शेयर निवेशकों का आकर्षण का केन्द्र रहे। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी 7,74 फीसद, टाटा स्टील 4.32 फीसद, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 3.59 फीसद, रिलायंस इंफ्रा 3.17 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक 3.05 फीसद, जेपी एसोसिएटस 3.03 फीसद, एसबीआई 2.94 फीसद, एल एंड टी 2.82 फीसद, एनटीपीसी 2.25 फीसद और टाटा मोटर्स 2.11 फीसद तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि हीरो होंडा 1.08 फीसद, हिंडाल्को 0.95 फीसद और स्टरलाइट 0.74 फीसद गिरावट के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें