फोटो गैलरी

Hindi Newsरहमान ऑस्कर वोटर बनने के लिए आमंत्रित

रहमान ऑस्कर वोटर बनने के लिए आमंत्रित

 ऑस्कर समारोह की कर्ता-धर्ता ‘एकैडमी ऑफ मोशन पिक्र आर्ट्स एंड साइंस’ ने भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान और फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के निर्देशक डैनी बोएल को अपना वोटिंग...

रहमान ऑस्कर वोटर बनने के लिए आमंत्रित
एजेंसीFri, 03 Jul 2009 12:18 PM
ऐप पर पढ़ें

 ऑस्कर समारोह की कर्ता-धर्ता ‘एकैडमी ऑफ मोशन पिक्र आर्ट्स एंड साइंस’ ने भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान और फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के निर्देशक डैनी बोएल को अपना वोटिंग सदस्य बनने का निमंत्रण दिया है।

रहमान ने ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में संगीत दिया था और इसी फिल्म के गाने ‘जय हो’ के लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

इन दोनों के अलावा फिल्मकार क्रिश्चियन कोलसोन और सिनैमेटोग्राफर एंटोनी डोड मंटले को भी अकादमी की ओर से आमंत्रित किया गया है।

अकादमी के अध्यक्ष सिड गानिस ने कहा, ‘‘फिल्म से जुड़ी इन हस्तियों ने दर्शकों की कल्पनाओं को अच्छी तरह से परखा है। मैं इन सभी का स्वागत करता हूं।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें