फोटो गैलरी

Hindi Newsवोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए आठ को ट्रेनिंग

वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए आठ को ट्रेनिंग

बादशाहपुर एवं गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट को नए सिरे से अपडेट करने के लिए आठ जुलाई को सेक्टर-43 में सभी बूथ लेवल आफिसरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी बीएलओ को संबंधित क्षेत्र का नक्शा भी...

वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए आठ को ट्रेनिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Jul 2009 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बादशाहपुर एवं गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट को नए सिरे से अपडेट करने के लिए आठ जुलाई को सेक्टर-43 में सभी बूथ लेवल आफिसरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी बीएलओ को संबंधित क्षेत्र का नक्शा भी दिया जाएगा ताकि वोटरलिस्ट को जल्द से जल्द तैयार किया जा सके। उपायुक्त राजेन्द्र कटारिया ने लघु सचिवालय में बीएलओ को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।


उपायुक्त ने कहा कि सभी बीएलओ अपने अपने मतगणना केन्द्र के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में प्रत्येक घरों में जाकर 18 वर्ष से या इससे अधिक आयु के मतदाताओं की सूची तैयार करेंगे। इसकी जानकारी को ताकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर लिस्ट को अपडेट करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी बैठकों में मौजूद होने का निर्देश देते हुए कहा है कि इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें