फोटो गैलरी

Hindi Newsहत्यारोपियों में गाजियाबाद पुलिस का सिपाही भी

हत्यारोपियों में गाजियाबाद पुलिस का सिपाही भी

लोनी थाना क्षेत्र के मंडोला में चलती डीटीसी बस में हुए मर्डर में छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को अनिल का मर्डर करने वाले लोगों ने तीन साल पहले उसके भाई...

हत्यारोपियों में गाजियाबाद पुलिस का सिपाही भी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Jul 2009 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

लोनी थाना क्षेत्र के मंडोला में चलती डीटीसी बस में हुए मर्डर में छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को अनिल का मर्डर करने वाले लोगों ने तीन साल पहले उसके भाई ब्रजपाल की भी हत्या कर दी थी। जिसमें अनिल कार्रवाई कर रहा था। जिसके चलते उसका भी मर्डर कर दिया गया। नामजद आरोपियों में गाजियाबाद पुलिस में विजयनगर थाने में तैनात सिपाही राजबीर गौतम का नाम भी लिखवाया गया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।  


गौरतलब है की बुधवार सहारनपुर से दिल्ली आ रही डीटीसी की बस में मंडोला के पास तीन लोगों ने दाह-दोघट गांव जिला बागपत के रहने वाले अनिल की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद बदमाश बस के पीछे आ रही मारूति कार में बैठकर फरार हो गए थे। हत्या का कारण गांव में चली आ रही पुरानी रंजिश बताया गया है। तीन साल पहले अनिल के बड़े भाई ब्रजपाल की जमीनी रंजिश में हत्या कर दी गई थी। बुधवार को अनिल तारीख पर से लौट रहा था। अनिल के भतीजे ने दाह-दोघट के चार लोगों सुशील प्रधान, निर्भय सिंह, राजबीर, मोहन समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना लोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी अखिल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कांस्टेबल राजबीर गौतम को हत्या की साजिश में शामिल बताया है। लिहाज राजबीर गौतम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को भेज गया है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें