फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत की मौत

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत की मौत

बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के रामनगर थाना के खटौरी गांव के निकट पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात डकैत लाल बाबू कुशवाहा मारा गया। पुलिस अधीक्षक दयानंद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि...

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत की मौत
एजेंसीThu, 02 Jul 2009 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के रामनगर थाना के खटौरी गांव के निकट पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात डकैत लाल बाबू कुशवाहा मारा गया।

पुलिस अधीक्षक दयानंद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डकैत सरगना खटौरी गांव के निकट शरण लिए हुए है। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर पुलिस ने जब घेराबंदी करनी शुरू की तभी डकैत गिरोह की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

कुमार ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुशवाहा मौके पर ही मारा गया जबकि उसके चार साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल तथा कुछ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को हत्या,अपहरण और लूट के 36 से अधिक मामलों में लम्बे समय से कुशवाहा की तलाश थी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें