फोटो गैलरी

Hindi News‘बादशाह’ के प्रपौत्र की पुत्री को मिलेगी नौकरी

‘बादशाह’ के प्रपौत्र की पुत्री को मिलेगी नौकरी

गुरबत में दिन बिता रही आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के प्रपौत्र की पुत्री मधु को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने नौकरी देने का फैसला किया है। मधु (33) मुगल सम्राट की...

‘बादशाह’ के प्रपौत्र की पुत्री को मिलेगी नौकरी
एजेंसीWed, 01 Jul 2009 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरबत में दिन बिता रही आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के प्रपौत्र की पुत्री मधु को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने नौकरी देने का फैसला किया है। मधु (33) मुगल सम्राट की पांचवीं पीढ़ी से हैं। वह सुल्ताना बेगम और बहादुरशाह के प्रपौत्र मरहूम मुहम्मद बदर बख्त की बेटी हैं।

कोल इंडिया के अध्यक्ष पार्थ भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘सीआईएल की ओर से मैं मधु को नौकरी का प्रस्ताव देकर खुशी महसूस कर रहा हूं। यह उस दिवंगत मुगल सम्राट के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी।’’

अगले महीने कोलकाता में होने वाले एक समारोह में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीप्रकाश जायसवाल मधु को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मधु को रोजगार देने का फैसला कोल इंडिया ने दिल्ली के लेखक दंपति नीना और श्रीनिवास झा के निवेदन पर किया। इसी दंपति ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन ‘आंदोलन एक पुस्तक से’ आरंभ किया था।

मधु ने कहा, ‘‘अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। इस नौकरी से सिर्फ मुझे मजबूती ही नहीं मिलेगी बल्कि इससे मेरा और मेरे परिवार का संरक्षण भी होगा।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें