फोटो गैलरी

Hindi Newsसंवेदनशील चरण में पहुंचा लालगढ़ अभियान

संवेदनशील चरण में पहुंचा लालगढ़ अभियान

पश्चिमी मिदनापुर के कडासोल में माओवादियों के कब्जे से एक नए इलाके को मुक्त कराने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को मोहुलतोल गांव की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है, जो माओवादियों के गढ़ रामगढ़ के रास्ते...

संवेदनशील चरण में पहुंचा लालगढ़ अभियान
एजेंसीSat, 27 Jun 2009 12:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी मिदनापुर के कडासोल में माओवादियों के कब्जे से एक नए इलाके को मुक्त कराने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को मोहुलतोल गांव की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है, जो माओवादियों के गढ़ रामगढ़ के रास्ते में पड़ता है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (विशेष अभियान समूह) एसएन गुप्ता ने बताया कि अभियान संवेदनशील चरण में पहुंच चुका है तथा माओवादियों और पीपुल्स कमेटी एगेन्स्ट पुलिस एट्रोसिटीज (पीसीपीए) की ओर से प्रतिरोध की आशंका है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के अब गंभीर शक्ल अख्तियार करने की संभावना है। शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने 45 मिनट की मुठभेड़ के बाद कडासोल को अपने कब्जे में ले लिया था। अब अभियान के दूसरे चरण में सुरक्षा बल उत्तर से लालगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं और उनका लक्ष्य माओवादियों का गढ़ रामगढ़ है।

अभियान की कमान सीआरपीएफ कमांडो, इंडिया रिजर्व बटालियन , स्टेट आम्र्ड पुलिस और राज्य के त्वरित कार्रवाई बल के पास है।
सुरक्षा बलों ने 20 जून को लालगढ़ पुलिस थाने को माओवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें