फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की 22 जून से बैठक

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की 22 जून से बैठक

राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की 18 और 19 जून को श्रीनगर में होने वाली बैठक अब मेघालय की राजधानी शिलांग में 22 एंव 23 जून को होगी।  निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त नवीन चावला की अध्यक्षता...

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की 22 जून से बैठक
एजेंसीWed, 17 Jun 2009 12:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की 18 और 19 जून को श्रीनगर में होने वाली बैठक अब मेघालय की राजधानी शिलांग में 22 एंव 23 जून को होगी। 

निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त नवीन चावला की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिस्सा लेगें। निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार बैठक में पन्द्रहवीं लोकसभा चुनाव एवं इससे संबंधित काम-काज की समीक्षा की जाएगी और विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रक्रिया के अनुभवों का आदान प्रदान किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने अनुभवों के दस्तावेजीकरण के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची के प्रकाशन, नामांकन,नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, चुनाव प्रचार, आदर्श आचार संहिता की पालना, मतगणना, चुनाव परिणाम, कानून व्यवस्था इत्यादि विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें