फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत पर नेपाल की जमीन हड़पने का आरोप

भारत पर नेपाल की जमीन हड़पने का आरोप

नेपाली संविधान सभा के शिष्टमंडल के कुछ सदस्यों ने भारत पर नेपाल के दांग जिले पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में संविधान सभा सदस्यों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय...

भारत पर नेपाल की जमीन हड़पने का आरोप
एजेंसीSun, 14 Jun 2009 10:17 AM
ऐप पर पढ़ें

नेपाली संविधान सभा के शिष्टमंडल के कुछ सदस्यों ने भारत पर नेपाल के दांग जिले पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में संविधान सभा सदस्यों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान सीमांत क्षेत्र के बाजारों में नेपाली नागरिकों को डरा धमका कर उन्हें जरूरत का सामान खरीदने से रोकते हैं। हालांकि नेपाल की विदेश मंत्री सुजाता कोईराला ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

माओवादी नेता एवं राष्ट्रीय हित संरक्षण समिति के अध्यक्ष अमिक शेरचान और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं मानवाधिकार कमेटी के अध्यक्ष पदम लाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बने इस दल ने नेपाल सरकार को कुछ सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार को भारतीय एसएसबी के अधिकारियों के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुर्नवास पर ध्यान देकर उन्हें सहायता पहुंचानी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें