फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में नहीं छिपा है लादेन: पाक

पाकिस्तान में नहीं छिपा है लादेन: पाक

पाकिस्तान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख लिओन पनेट्टा के इस दावे को खारिज कर दिया कि आतंकवादी संगठन अलकायदा का प्रमुख ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही छिपा बैठा है। राष्ट्रपति...

पाकिस्तान में नहीं छिपा है लादेन: पाक
एजेंसीSat, 13 Jun 2009 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख लिओन पनेट्टा के इस दावे को खारिज कर दिया कि आतंकवादी संगठन अलकायदा का प्रमुख ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही छिपा बैठा है।

राष्ट्रपति आसिफ  अली जरदारी के प्रवक्ता फरतुल्लाह बाबर ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि लादेन पाकिस्तान में है। हालांकि पनेट्टा पहले ही यह दावा कर चुके हैं कि उनके पास इस बात के सुबूत हैं कि लादेन पाकिस्तान में शरण लिए हुए है।

पनेट्टा ने एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में कहा कि पाकिस्तान की सेना के साथ अमेरिकी सेना जो अभियान चला रही है उससे लादेन के पकड़े जाने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि लादेन और उसका गिरोह अमेरिका की सुरक्षा के लिए अभी भी बहुत बड़ा खतरा है। सीआईए ने उसे पकड़ने के लिए नई राणनीति और उपाय किए है। इसके तहत नए अधिकारियों, एजेंटों और स्थानीय भेदियों की तैनाती पर बल दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें