फोटो गैलरी

Hindi News डाकिये बांटेंगे पार्टियों के पोस्टर-पम्पलेट

डाकिये बांटेंगे पार्टियों के पोस्टर-पम्पलेट

नेता जी को चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है, कोई बात नहीं। उनका हाथ बंटाने के लिए डाक विभाग तैयार है। गांव-शहर की गलियों में इस बार डाकिया प्रत्याशियों और पार्टियों के पम्पलेट...

 डाकिये बांटेंगे पार्टियों के पोस्टर-पम्पलेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेता जी को चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है, कोई बात नहीं। उनका हाथ बंटाने के लिए डाक विभाग तैयार है। गांव-शहर की गलियों में इस बार डाकिया प्रत्याशियों और पार्टियों के पम्पलेट बांटते नजर आयेंगे। लोकसभा चुनाव की बहती गंगा में हाथ धोने को डाक विभाग भी व्याकुल है। विभाग ने डायरक्ट पोस्ट सेवा के माध्यम से राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाने की योजना बनाई है। सभी प्रधान डाकघरों के लिए 20-20 हाार रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रवर डाकपाल आरएस पाण्डेय ने बताया कि प्रधान डाकघर में डायरक्ट पोस्ट सेल बना है। वहां पम्पलेट व पोस्टर बुक कराये जा सकते हैं। विभाग डाकिये के माध्यम से बेनाम पम्पलेट व पोस्टर को निर्धारित क्षेत्र में वितरित करायेगा। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक पम्पलेट व पोस्टर पर डेढ़ रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए दो रुपये शुल्क देना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें