फोटो गैलरी

Hindi Newsमाह के अंत तक कार्य करना आरम्भ कर देगा सिस्टम

माह के अंत तक कार्य करना आरम्भ कर देगा सिस्टम

बीएसएनएल उपभोक्ताओं का थ्री-जी मोबाइल सेवा का इंतजार खत्म होने जा रहा हैं। थ्री-जी सिस्टम हरिद्वार पहुंचने के बाद निगम ने इसे लगाने की कवायद आरम्भ कर दी हैं। सब ठीक रहा तो जून माह के अंत तक सेवा...

माह के अंत तक कार्य करना आरम्भ कर देगा सिस्टम
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 Jun 2009 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल उपभोक्ताओं का थ्री-जी मोबाइल सेवा का इंतजार खत्म होने जा रहा हैं। थ्री-जी सिस्टम हरिद्वार पहुंचने के बाद निगम ने इसे लगाने की कवायद आरम्भ कर दी हैं। सब ठीक रहा तो जून माह के अंत तक सेवा उपलब्ध हो जायेगी। देहरादून व आगरा में थ्री-जी सेवा आरम्भ होने के बाद दूसरे चरण में हरिद्वार में सिस्टम लगाया जाना था। लेकिन सिस्टम के हरिद्वार न पहुंचने के कारण सेवा आरम्भ करने में दिक्कतें आ रही थी।

थ्री-जी सिस्टम हरिद्वार पहुंचने के बाद निगम ने इसे लगाने की कवायद आरम्भ कर दी हैं। हरिद्वार व रुड़की शहर में सबसे पहले थ्री-जी सिस्टम लगाया जा रहा हैं। इसके कुछ माह बाद पूरा जिला इस सेवा का लाभ उठा सकेगा। हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र, भेल, सिडकुल, हरकी पैडी व रुड़की में सिविल लाइन, आईआईटी में सिस्टम को लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं।जून माह के अंत तक सिस्टम लगते ही काफी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को सेवा मिल सकेगी।

महाप्रबंधक बीएसएनएल प्रदीप कुमार बताते हैं कि थ्री-जी सिस्टम उपलब्ध होने के बाद इसे लगाने की तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं। पहले चरण में छह स्थान चिन्हित किये गये हैं, जहां सिस्टम को लगाने के बाद टेस्टिंग का कार्य किया ज रहा है। हरिद्वार में भी कंट्रोल रूम बनाया ज चुका हैं। उन्होंने बताया कि जून माह के अंत तक हरिद्वार के उपभोक्ता थ्री-जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें