फोटो गैलरी

Hindi Newsबाथटब में 3 दिनों तक मौत से लड़ती रही 90 वर्षीय महिला

बाथटब में 3 दिनों तक मौत से लड़ती रही 90 वर्षीय महिला

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत चरितार्थ करते हुए 90 वर्ष की एक महिला तीन दिन के संघर्ष के बाद मौत को मात देने में कामयाब रही। यह घटना अमेरिका के कैलीफोर्निया प्रांत की है। शर्ली मैडसेन...

बाथटब में 3 दिनों तक मौत से लड़ती रही 90 वर्षीय महिला
एजेंसीSat, 06 Jun 2009 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत चरितार्थ करते हुए 90 वर्ष की एक महिला तीन दिन के संघर्ष के बाद मौत को मात देने में कामयाब रही।

यह घटना अमेरिका के कैलीफोर्निया प्रांत की है। शर्ली मैडसेन नाम की यह महिला सैन फ्रांसिस्को के वालनट क्रीक इलाके में रहती हैं। वह तीन दिन तक बाथटब में फंसी रही और बेहद मुश्किल हालात से लड़ती रही और पानी पीकर पेट भरती रही।

शर्ली कमजोरी की वजह से टब से नहीं निकल पा रही थीं। शर्ली रबर के ढक्कन से पानी पीती रही और गर्म पानी की वजह से वह तीन दिनों तक टब में महफूज रही। उनकी पुत्री ने तीन दिनों बाद उन्हें निकाला।

शर्ली ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में इतना कभी नहीं डरी। मैं टब से निकलने की कोशिश कर रही थी लेकिन इतनी ताकत नहीं थी कि मैं उठ सकूं। टब से निकाले जाने के बाद शर्ली तीन दिनों तक अस्पताल में रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें